शिवपाल बोले- किसानों को दी गई छूट ऊंट के मुंह में जीरा

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Nov 2016 08:16:05 AM
Exemptions granted to farmers in the face of camel cumin Shivpal

लखनऊ।  समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आज किसानों को छूट दी है वह मात्र झुनझुना है। केवल सरकारी दुकानों से बीज व खाद खरीदने की छूट दी गई है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। शिवपाल ने कहा, मैं प्रधानमंत्री जी को अवगत कराना चाहता हूं कि इफको व कृभको केंद्र सरकार की संस्थाएं हैं। इनके द्वारा दिया गया सामान पीसीएफ के माध्यम से जिला सहकारी संस्थाओं तक पहुंचता है और संस्थाओं के माध्यम से बीज व खाद आदि सामान किसानों तक पहुंचता है।

उन्होंने कहा कि किसानों का पैसा जिला सहकारी बैंकों में होता है। इसके अलावा किसानों को खाद व बीज खरीदने के लिए सस्ते दरों पर जो लोन दिया जाता है वह जिला सहकारी बैंक देते हैं और जिला सहकारी बैंकों पर प्रधानमंत्री ने रुपयों के लेन देन पर रोक लगा रखी है जबकि इन बैंकों को लाइसेंस भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ही दिया जाता है।

शिवपाल ने कहा कि किसानों का पैसा सहकारी बैंकों में जमा है, उस पर से तो रोक हटाई नहीं गई। केवल सरकारी दुकानों से बीज व खाद खरीदने की छूट दी गई है, जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। उन्होंने कहा, हम मांग करते हैं कि तुरंत सहकारी बैंकों पर लगी रुपयों के लेनदेन की रोक हटाई जाये। उन्होंने कहा कि यदि सहकारी बैंकों और संस्थाओं पर लगी रोक नहीं हटाई गई तो उप्र और देश का किसान बर्बाद हो जाएगा और यदि किसान बर्बाद हुआ तो देश में भुखमरी फैल जाएगी।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.