ईवीएम गड़बड़ी मामला: कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

Samachar Jagat | Monday, 20 Mar 2017 04:38:43 PM
EVM disturbances: Court will knock on door of BSP supremo Mayawati

यूपी चुनावों में मिली करारी हार के बाद दुखी बसपा सुप्रीमो मायावती अब ईवीएम को लेकर जल्द ही कोर्ट का रूख अपनाएगी। उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत मिला है और चुनाव परिणामों के दिन ही मायावती ने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था।

अब इसी मुद्दे को लेकर मायावती कोर्ट जाएंगी। उन्होंने कहा है कि वह अगले 2-3 दिनों में ईवीएम में कथित गड़बड़ी के मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।

मायावती का आरोप है कि बीजेपी ने ईवीएम में गड़बड़ी के जरिए यूपी में प्रचंड जीत हासिल की है। संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अगले 2-3 दिनों में इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही।

हालांकि इन आरोपों को चुनाव आयोग ने सिरे से नकार दिया था। चुनाव आयोग ने साफ शब्दों में कहा था कि ईवीएम में किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। ईवीएम और चुनावों में शुचिता रखने के लिए टेक्निकल और प्रशासनिक स्तर पर पूरी तरह से सावधानी रखी जाती है।

यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद ही मायावती ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था और चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए बैलट पेपर के जरिए दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की थी। हालांकि, चुनाव आयोग ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा था कि ईवीएम में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं।


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.