चुनाव आयोग को ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों की जांच करनी चाहिए : कांग्रेस

Samachar Jagat | Thursday, 16 Mar 2017 08:00:32 AM
Election Commission should examine the allegations of molestation of EVMs: Congress

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग को ईवीएम से छेड़छाड़ के कुछ राजनीतिक दलों के आरोपों की जांच करनी चाहिए ताकि मतदाताओं का विश्वास नहीं टूटे और भारत के लोकतंत्र पर कोई धब्बा नहीं लगेे।

कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा, ‘‘अगर किसी भी पार्टी को ईवीएम को लेकर संदेह है जो मामले की जांच कराना चुनाव आयोग का कर्तव्य है। चुनाव आयोग की पहली जिम्मेदारी यह है कि मतदाताओं को यह विश्वास रहे कि उनका वोट उसी व्यक्ति को गया है जिसे वे देना चाहते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम इस गर्व करते हैं। हमें इस पर किसी तरह का धब्बा नहीं लगने देना चाहिए।’’ -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.