आर्थिक विकास दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान

Samachar Jagat | Wednesday, 01 Mar 2017 06:25:04 AM
Economic growth estimated at 7.1 percent

नई  दिल्ली। सरकार ने नोटबंदी के बाद आर्थिक गतिविधियों में आयी सुस्ती के बावजूद चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

मुख्य सांख्यिकीविद् टीसीए अनंत ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में वित्त वर्ष 2016-17 की राष्ट्रीय आय के दूसरे अग्रिम अनुमान तथा तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) के आंकडे जारी करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष की आर्थिक वृद्धि अनुमानित आंकडों से कहीं ज्यादा है लेकिन पिछले साल आधार वर्ष में परिवर्तन के कारण यह परिलक्षित नहीं हो रही है। 

उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 7.0 प्रतिशत दर्ज की गयी है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.