कबाडी से धोखाधडी की छानबीन के दौरान आरोपी के पास से 57 लाख मूल्य के 2000 के नकली नोट बरामद

Samachar Jagat | Saturday, 25 Feb 2017 09:45:59 PM
During the investigation of the alleged fraud Kbadi 57 million worth of counterfeit notes of 2000

राजकोट। गुजरात के राजकोट में एक कबाड व्यवसायी के साथ धोखाधडी के मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने एक आरोपी के पास से 57 लाख रूपये से अधिक कीमत के दो हजार रूपये के नकली नोट बरामद किये हैं।

पुलिस ने आज बताया कि नीतिन अजाणी नाम के कबाड व्यवसायी को केतन दवे और शैलेश बरवाडिया नाम के दो शख्सों ने अहमदाबाद की एक निजी गुजराती कुरियर जैसी कंपनी यानी पेढी के नाम से 50 लाख रूपये का आरटीजीएस ट्रांसफर करवाया था। उन्होंने उसे दो हजार रूपये के नोटो से भरा एक थैला दिखाते हुए उसे नकदी में पैसा देने का वादा किया था। पर ऐसा नहीं करने पर व्यवसायी ने धोखाधडी की शिकायत दर्ज करायी थी।

इस छानबीन के दौरान केतन दवे के कार्यालय से एक बैग से दो हजार रूपये के नोटों की जब जांच की गयी तो इनमें से 57 लाख 16 हजार मूल्य के नोट नकली मिले। इनमें से मात्र छह नोट सही थे। बताया जाता है कि ये नोट अहमदाबाद से भेजे गये थे। ज्ञातव्य है कि गत दिसंबर माह में भी राजकोट से बरामद 26 लाख रूपये के नकली नोट अहमदाबाद से भेज गये थे। -(एजेंसी)v



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.