एक साल के पूर्णशराबबंदी के दौरान 5,14,639 लीटर विदेशी, 3,10,292 लीटर देशी शराब, 11,371 बीयर जब्त

Samachar Jagat | Tuesday, 04 Apr 2017 11:03:03 PM
During one year full ban, 5,14,639 liters of foreigners, 3,10,292 liters of country liquor, 11,371 beer seized

पटना। बिहार में पूर्णशराबबंदी के एक साल के भीतर 5,14,639 लीटर विदेशी, 3,10,292 लीटर देशी शराब और 11,371 बीयर जब्त की गयी।\

बिहार के मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के मुताबिक पिछले साल 5 अप्रैल से लेकर गत 31 मार्च तक में पूर्णशराबबंदी के एक साल के भीतर 5,14,639 लीटर विदेशी, 3,10,292 लीटर देशी शराब और 11,371 बीयर जब्त की गयी। बिहार में जब्त की गयी 5,14,639 लीटर विदेशी शराब में से मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा 1,07,801. 24 लीटर तथा पुलिस द्वारा 4,06,738 लीटर जब्त किया गया।

पिछले साल लागू नए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद कानून 2016 का उल्लंघन करने वाले 44,594 लोग गिरफ्तार किये गए जिनमें से पुलिस ने 24,445 लोगों तथा मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा 20,149 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए तथा गिरफ्तार लोगों में से 44,557 लोग जेल भेजे गए।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस एवं मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा 216595 छापेमारी की गयी और 40,078 मामले दर्ज किए गए। बिहार में ताड़ी पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं होने के बावजूद इसकी बिक्री 1991 के नियम के अनुसार सीमित की गयी थी और 1991 के नियम का उल्लंघन करने पर पिछले एक साल के दौरान 10,217 ताडी जब्त की गयी।

मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नए वित्तीय वर्ष एक अप्रैल से लेकर अगले दो दिनों के भीतर प्रदेश में 2127 छापेमारी के दौरान मद्य निषेध एवं उत्पाद कानून 2016 का उल्लंघन करने वाले 439 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा दो अप्रैल तक 10,719.38 लीटर विदेशी शराब एवं 2823.35 लीटर देशी शराब जब्त की गयी। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.