देर रात ढोल बजाने पर व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या, एक गिरफ्तार

Samachar Jagat | Wednesday, 02 Nov 2016 01:18:33 AM
Drummer beating on the night of the person killed, one arrested

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में दिवाली के दिन देर रात तक ढोल बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद फैक्टरी में काम करने वाले 39 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 
पुलिस ने बताया कि बवाना औद्योगिक इलाके में एक फैक्टरी के श्रमिक ड्रम बजाकर और नाच गा कर दिवाली मना रहे थे। उसी में अतउर रहमान भी आया और नाचने गाने लगा।
कुछ समय बाद जब मजदूरों ने ढोल बजाना बंद कर दिया तो नशे में रहमान ड्रम बजाना बंद करने वालों से भिड़ गया । इससे सुजीत से उसकी भिड़ंत हो गयी।
बात इतनी बढ़ गयी कि सुजीत ने कथित तौर पर लाठी से रहमान की पिटाई कर दी। आरोपी मौके से फरार हो गया। 
पीसीआर कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 
आरोपी को कल गिरफ्तार किया गया। डीसीपीबाहरी एम एन तिवारी ने बताया कि ढोल बचाने को लेकर विवाद भडक़ने के कारण हत्या की गयी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.