केजरीवाल मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट

Samachar Jagat | Wednesday, 26 Apr 2017 08:13:15 PM
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal may soon expand his ministry

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। 

केजरीवाल अनुसूचित जाति के किसी चेहरे को शामिल कर सकते हैं। नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के लचर प्रदर्शन को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हुई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस कवायद में मंत्रियों के मौजूदा विभागों में फेरबदल भी संभव है। 

इसके तहत स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है। जैन से पहले परिवहन विभाग गोपाल राय के पास था। जैन के पास परिवहन के अलावा उर्जा, स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग जैसे अहम विभाग भी हैं। 

केजरीवाल सरकार अपनी सबसे अहम मोहल्ला क्लीनिक परियोजना और बिजली की सब्सिडी जैसी अहम योजनाओं को इन्हीं विभागों के मातहत लागू कर रही है। 

पार्टी के एक नेता ने बताया कि जैन परिवहन के क्षेत्र में ऐसा कोई उल्लेखनीय काम नहीं कर पाए हैं जिसकी उपलब्धि को चुनाव में भुनाया जा सकता। इस बीच सूत्रों ने मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति के किसी चेहरे को शामिल करने की संभावना से भी इंकार नहीं किया। 

नए मंत्री की रेस में सीमापुरी से आप विधायक राजेन्द्र पाल गौतम आगे बताए गए हैं। गौतम पार्टी की विधिक शाखा के भी प्रमुख हैं। केजरीवाल ने मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति के कोटे से संदीप कुमार को मंत्री बनाया था। लेकिन पिछले साल कुमार का एक अश्लील वीडियो सामने आने के बाद केजरीवाल ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। 

यह भी पढ़ें-

चिता की अग्नि अभी ठंडी भी नहीं हुई और सियासत शुरू

एमसीडी चुनावः तीनों निगम पर भाजपा का कब्जा, मोदी लहर बरकरार

अशोक गहलोत को दोहरी जिम्मेदारी, गुजरात प्रभारी और एआईसीसी महासचिव बने

फैमिली में फूट रही हार की वजह: अखिलेश यादव



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.