राहुल गांधी ने कहा, "मैं बोला तो आ जाएगा भूकम्प"

Samachar Jagat | Friday, 09 Dec 2016 07:05:02 PM
Congress Vice President Rahul Gandhi said, I have spoken will come earthquake

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "मैं बोला तो भूकम्प आ जाएगा."


नोटबंदी के मसले पर लगातार केन्द्र सरकार को कोस रहे राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि सरकार के नोटबंदी पर फैसले को चुनौती देने वाला उनका भाषण तैयार है लेकिन संसद में उन्हें बोलने से रोका जा रहा है. गांधी ने कहा 'अगर मुझे संसद में बोलने दिया गया तो भूकंप आ जाएगा.'


भाजपा ने कसा तंज:
उधर भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो 60 साल से घोटालों का केंद्र बने हुए थे, वो आज भूकंप की बात कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद देश भर में लोगों को हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेस ने सबसे ज्यादा इस फैसले का विरोध किया है.


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.