‘चो रामास्वामी’ ने कहा था मौत का सौदागर, फिर भी हंसते रहे मोदी

Samachar Jagat | Wednesday, 07 Dec 2016 04:03:23 PM
cho ramaswami were said merchant of death to narendra modi

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने पत्रकार, राजनीतिक विशलेषक ‘चो रामास्वामी’ को याद करते हुए उनका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को मौत का सौदागर बताया था। लेकिन, इतना होने के बावजूद भी मोदी जोर-जोर से ठहाके लगा रहे थे।  जब पिछले साल चो रामास्वामी बीमार थे तब पीएम मोदी उन्हें देखने के लिए हॉस्पिटल भी गए थे। अब ‘चो रामास्वामी’ इस दुनिया में नहीं रहे तो पीएम ने उनका एक पुराना वीडियो शेयर कर उन्हें अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी।  

 

पीएम ने ट्विटर पर ‘चो रामास्वामी’ को अनोखे अंदाज में याद किया। पीएम ने लिखा, ‘चो को एक बहुआयामी व्यक्तित्व, बुद्धिजीवी, महान राष्ट्रवादी और सबसे बढक़र एक अच्छा मित्र थे।’ इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने चो के साथ एक मजेदार किस्से का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में चो रामास्वामी अपने रीडर्स समिट में मोदी को ‘मौत का सौदागर’ बता रहे थे।

हालांकि, वह कमेंट मजाक के मूड में और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए था। दरअसल, उन दिनों 2002 के गुजरात दंगों के बाद सोनिया गांधी समेत पूरी कांग्रेस मोदी को मौत का सौदागर कहकर ही संबोधित करती थी। लेकिन चो ने कुछ अलग ही तरीके से मोदी को बुलाया। चो ने कहा, ‘अब में आपके सामने मौत के सौदागर को बुलाना चाहूंगा।

आतंक का मौत का सौदागर, भ्रष्टाचार की मौत का सौदागर, भाई-भतीजावाद की मौत का सौदागर, आधिकारिक अक्षमता की मौत का सौदागार, नौकरशाहों की लापरवाही का मौत का सौदागर, अंधकार का मौत का सौदागर। अब वह आपके सामने अपनी बात रखेंगे।’ चो की इस बात को सुनकर मोदी समेत वहां बैठे सभी लोग जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंस रहे थे।

रामास्वामी को पीएम मोदी के साथ-साथ जयललिता का भी करीबी बताया जाता है। वह 82 वर्ष के थे और चेन्नई के उसी अपोलो अस्पताल में भर्ती थे जहां जयललिता भर्ती थीं और उन्होंने वहीं अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा व बेटी है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.