उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष मदनी के खिलाफ मामला दर्ज

Samachar Jagat | Friday, 10 Mar 2017 08:15:06 PM
Case registered against Chairman of Ulema Council Madani

कानपुर। संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला के परिवार वालों को कथित तौर पर भडक़ाने के आरोप में राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष आमिर रशदी मदनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने इस मामले में कानपुर में रशदी मदनी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिए थे। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष आमिर रशदी ने कानपुर में सैफुल्ला के परिवार जनों से मिलकर उकसाऊ और भडक़ाऊ भाषण देते हुए सैफुल्ला के एनकाउंटर को फर्जी बताया था।

उन्होंने इस दौरान कहा कि देश में हिन्दू और मुसलमानों के बीच नफरत पैदा करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने इस एनकांउटर के लिए यूपी के एडीजे लॉ एण्ड ऑर्डर और सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने सैफुल्ला के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए इस मामले को उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की धमकी दी थी।

इसी बीच सैफल्ला के पिता सरताज ने आमिर रशदी की बातों को झूठा बताते हुए कहा कि रशदी उनके सामने बोलते तो वह उसी समय उन्हें चुप कर देते। उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह देश के साथ हैं।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.