कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह भारत दौरे पर

Samachar Jagat | Monday, 17 Apr 2017 07:14:53 PM
Canada Defense Minister on seven day visit to India

कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन सोमवार को सात दिवसीय दौरे के तहत भारत पहुंचे। 

यात्रा के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों की संभावना तलाश करेंगे। हरजीत सिंह रक्षा मंत्री अरूण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत करेंगे। इनमें रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और आगे बढ़ाना शामिल है। 

भारत रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, ''कनाडा का रक्षा मंत्री बनने के बाद भारत की अपनी पहली यात्रा को लेकर मैं उत्सुक हूं। इस यात्रा से कनाडा और भारत का द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और मजबूत होगा तथा सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों में हमारी साझेदारी बढ़ेगी।"

सज्जन सिख हैं। वह अपनी इस यात्रा के दौरान अमृतसर, चंडीगढ़ और मुंबई भी जाएंगे। इसके अलावा सज्जन स्वर्ण मंदिर भी जाएंगे और चंडीगढ़ में वह कनाडा के वाणिज्य दूतावास के नए कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.