मेरठ: कचहरी, स्टेशन और ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी

Samachar Jagat | Saturday, 12 Nov 2016 04:06:42 PM
bomb threat to train station and court at meerut

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लाल रंग की स्याही से लिखी चिट्ठी में 48 घंटे के अंदर शहर में कई जगह बम धमाकों की धमकी दी गई है। प्रशासन इसे किसी सिरफिरे की शरारत मान रहा है। 

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पत्र की लिखावट किसी कम पढ़े-लिखे व्यक्ति की लग रही है। अभी तक की जांच में घटना किसी सिरफिरे की शरारत लग रही है। फिर भी, पुलिस ने एहतियात के तौर पर सूचना कचहरी और मेरठ सिटी और कैंट स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है। 

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मेरठ शहर कचहरी में मेरठ की बिल्डिंग में ठाकुर धीरेन्द्र तोमर के चैंबर नंबर12 के दरवाजे पर ये पत्र चस्पा मिला है।

पत्र लाल रंग के पैन से लिखा गया है। पत्र में धमकी दी गई है कि आने वाले 4 दिन में मेरठ कचहरी, सिटी स्टेशन के अलावा लखनऊ और इलाहाबाद जाने वाली सभी ट्रेनों को बम लगाकर उड़ा दिया जाएगा।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.