बीएमसी चुनाव: शाम तक हुई लगभग 52.17 प्रतिशत वोटिंग

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Feb 2017 07:54:50 PM
BMC Election update: 5.30 pm was 52.17 percent voting

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई सहित 10 महानगर पालिका और 11 नगर परिषद और 118 पंचायत समिति का चुनाव मंगलवार को हुआ। यहां शाम 5.30 बजे तक 52.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को हुए चुनाव में करीब डेढ़ बजे तक मतदान का प्रतिशत ठाणे महानगर पालिका में 35 प्रतिशत, पुणे में 30.38 प्रतिशत, नासिक में 30.63 प्रतिशत, अमरावती में 31.62 प्रतिशत, अकोला में 31 प्रतिशत, मुंबई 32.1, नागपुर में 29 प्रतिशत, शोलापुर में 32 प्रतिशत और उल्हासनगर में 24.38 प्रतिशत मतदान था। वहीं पूरे प्रदेश में मतदान का शाम 5.30 बजे तक 52.17 प्रतिशत रहा।

इस दौरान बॉलीवुड के अभिनेता शाहरूख खान, गीतकार गुलजार, टीना अंबानी, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे सपरिवार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे, फिल्म अभिनेत्री रेखा, अनुष्का शर्मा, नितिन गडकरी,  संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त और आमिर खान की पत्नी किरन, जॉन अब्राहम, प्रेम चोपड़ा, सुभाष घई, सचिन तेंडुलकर पत्नी अंजलि तेंडुलकर ने अलग-अलग पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान किया था। वहीं साथ ही फिल्म अभिनेता परेश रावल मतदान करने जब पहुंचे तो उनका नाम मतदान सूची में नहीं था जिसके कारण उन्हें वापस आना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सायना एनसी, पूनम महाजन, विनोद तावड़े, कीर्ति सोमैया एवं अन्य नेताओं ने भी मतदान किया। 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस चुनाव के लिए अपनी-अपनी पार्टियों का नेतृत्व करते हुए जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया। विपक्षी कांग्रेस और राकांपा ने भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। राज्य में 43,160 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ। 

दूसरे चरण में मतदान रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा, सांगली, कोल्हापुर, पुणे, सोलापुर, नासिक, अमरावती और गढ़चिरौली में हो रहा है। इन जिलों की 118 पंचायत समितियों में चुनाव हो रहा है। जिन 10 नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं उनमें मुंबई, ठाणे, उल्हासनगर, नासिक, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़, सोलापुर, अकोला, अमरावती और नागपुर शामिल हैं। 

मतदान के लिए करीब 43,160 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं। चुनाव ड्यूटी पर 2.76 लाख चुनाव कर्मचारी और करीब इतनी ही संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। जिला परिषदों और पंचायत समितियों में 1.80 करोड़ से अधिक मतदाता जबकि 10 नगर निगमों में 1.95 करोड़ शहरी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 2275 प्रत्याशी और 92 लाख मतदाता हैं। एशिया के सबसे बड़े स्थानीय निकाय का संचालन पिछले दो दशक से भाजपा के समर्थन से शिवसेना ने किया है। वर्तमान में हो रहे चुनावों के परिणाम देवेन्द्र फडणवीस सरकार का भविष्य तय करेंगे।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने से पहले शिवसेना की जूनियर साझीदार रही भाजपा ने शिवसेना द्वारा दिए गए सीटों की संख्या के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।

भाजपा दुनिया के सबसे बड़े स्थानीय निकायों में से एक बीएमसी में सत्ता हासिल करने की कोशिश में है। बीएमसी का सालाना बजट 37,000 करोड़ रुपए से अधिक होता है। दस स्थानीय निकायों की 1268 सीटों के लिए 9208 प्रत्याशी मैदान में हैं, 11 जिला परिषदों के लिए 654 सीटों पर 2956 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं और 118 पंचायत समितियों की 1288 सीटों के लिए 5167 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। 15 जिला परिषदों और 165 पंचायत समितियों के लिए मतदान का पहला चरण 16 फरवरी को हुआ जहां 69 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतगणना 23 फरवरी को होगी।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.