सत्ता पर काबिज होने की बीजेपी की भूख लोकतंत्र के लिए खतरा : वाड्रा

Samachar Jagat | Tuesday, 14 Mar 2017 01:51:32 PM
BJP hunger for democracy threat to democracy: Vadra

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने कहा है कि सत्ता पर काबिज होने की बीजेपी की भूख देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक होगी। वाड्रा ने गोवा में सरकार बनाने को लेकर भाजपा की ओर से की गई जोर आजमाइश पर तल्ख टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर लिखा है कि गोवा में जनादेश को खारिज कर भाजपा सरकार बनाने के लिए जो हथकंडे अपना रही है वह संवैधानिक व्यवस्थाओं के खिलाफ है।

उन्होंने कहा है कि सिर्फ गोवा ही नहीं बल्कि मणिपुर में भी भाजपा यही कर रही है जबकि इन दोनों ही राज्यों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है ऐसे में सरकार बनाने का मौका उसे दिया जाना चाहिए लेकिन भाजपा जनादेश को दरकिनार कर खुद सत्ता पर काबिज होने की जुगत लगा रही है।

वाड्रा ने कहा कि बीजेपी जो कर रही है उससे आने वाले समय में देश की लोकतांत्रकि व्यवस्था गहरे खतरे में पड़ जाएगी। बीजेपी पर्रिकर के नेतृत्व में गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश कर चुकी है जबकि मणिपुर में भी उसने सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या बल होने का दावा किया है।



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.