भूपेन हजारिका होगा धौला-सादिया पुल का नाम, पीएम ने की घोषणा

Samachar Jagat | Friday, 26 May 2017 01:25:23 PM
Bhupen Hazarika will be Dhaula-Saadiya bridge name

गुवाहाटी। असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने एशिया के सबसे बड़े धौला-सादिया पुल का नामकरण महान संगीतकार भूपेन हजारिका के नाम पर होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के इस सबसे पुल को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि सरकार ने इस पुल का नाम इस धरती के पुत्र और महान गायक भूपेन हजारिका के नाम पर रखने का निर्णय लिया है।

मोदी ने कहा कि हजारिका ने संगीत के माध्यम से ब्रह्मपुत्र की ख्याति को दुनिया भर में पहुंचाया था। यह पुल असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ेगा और इससे दोनों राज्यों के बीच दूरी में काफी कमी आएगी तथा प्रतिदिन 10 लाख रुपए की ईंधन की बचत होगी। इस पुल की कुल लंबाई 9.15 किलोमीटर है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पुल की परिकल्पना अटल बिहारी वाजयेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान की गई थी, लेकिन इस पर काफी देर से काम शुरू हुआ।

यह पुल अरुणाचल प्रदेश में संचार सुविधा को बेहतर बनाने के लिए काफी मददगार साबित होगा। इस पुल का फायदा व्यापारिक दृष्टि से तो होगा ही इसके साथ देश की सेना को भी इससे मदद मिलेगी। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.