चुनावों के बीच भड़काऊ भाषण पर चुनाव आयोग हुआ नाराज, नेताओें को संयम बरतने के निर्देश

Samachar Jagat | Sunday, 26 Feb 2017 11:23:47 AM
Between elections, Election Commission is angry speech, directed restraining

नई दिल्ली। यूपी में विधानसभा चुनावों दौरान गधों और गंगा पर हो रही बयानबाजी को लेकर अब चुनाव आयोग सख्त हो गया है। भाषणों में बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग नाराज है।

इसके चलते आयोग ने एक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भाषणों के दौरान आत्मसंयम रखें और आचार संहिता का पालन करें। जानकारी के अनुसार आयोग ने एक पत्र जारी कर कहा है कि यह सही नहीं हैं और इससे बचा जाना चाहिए।

इसमें कहा गया है कि सभी नेता आचार संहिता का पालन करें। ऐसे बयानों से बचें जो धार्मिक आधार पर समाज को बांटते हैं। सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि धर्म के नाम पर वोट ना मांगे जाएं।

आयोग ने सिर्फ चुनावी राज्यों में ही नहीं बल्कि उन राज्यों में भी इस तरह के बयान ना देने के लिए कहा है जहां चुनाव नहीं हैं। पत्र में लिखा गया है कि आयोग ने पाया है कि पहले भी एडवाजरी जारी किए जाने के बावजूद इसका पालन नहीं किया गया। नेताओं की तरफ से अब भी धर्म को लेकर भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.