एटीएम से दो हजार रुपये का नकली नोट मामले की जांच कर रही है पुलिस

Samachar Jagat | Sunday, 26 Feb 2017 07:44:28 AM
ATM fake notes of Rs two thousand police are investigating the case

शाहजहांपुर उप्र। जलालाबाद थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से दो हजार रूपये का नकली नोट निकलने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भरत गौतम ने आज बताया की कस्बा निवासी रितिक गुप्ता ने स्टेट बैंक के एटीएम से दस हजार रूपये निकाले थे। एटीएम से दो दो हजार रूपये के पांच नोट निकले। उनमें दो हजार का एक नोट नकली निकला जो संभवत कंप्यूटर से स्कैन करके एटीएम में डाला गया था। इस मामले की तहरीर थाने में दी गई है।

इस बीच स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर बी त्रिवेदी ने बताया कि बैंकों में जो करेंसी जा रही है वह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भेजी हुई है। एटीएम में रिजर्व बैंक द्वारा भेजी गई नई करेंसी ही होती है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में यह कहना तो गलत होगा कि एटीएम से दो हजार रूपये का नकली नोट निकला। बहरहाल हम पूरे मामले की जांच करा रहे हैं। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.