बीमा के पैसे हासिल करने के लिए बेटियों की मौत का झूठा दावा करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Samachar Jagat | Friday, 17 Mar 2017 08:00:01 AM
Arresting a person who falsely claimed the death of daughters to get insurance money

सूरत। मनगढ़ंत कहानी बनाकर बीमा राशि हासिल करने की कोशिश में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति ने उन बेटियों ने नाम पर कथित रूप से बीमा पॉलिसी ली हुई थी, जिनका वास्तव में कोई अस्तित्व ही नहीं है। 

पुलिस ने बताया कि रमेश पटेल नाम का एक सब्जी विक्रेता ने महुआ तहसील में स्थित मुलाद गांव के घर में आग लग जाने की वजह से अपनी बेटियों के मरने की एक मनगढंत कहानी बनाई और एलाआईसी से बीमा के 20 लाख रुपये पाने के लिए आवेदन किया। व्यक्ति ने एलआईसी की पॉलिसी लेने के लिए भी लड़कियों का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाया था और उन्हें 8-12 साल के बीच का बताया था।

सूरत ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक निरलीपत राय ने बताया कि पटेल ने 13 मार्च को गैस सिलिंडर की मदद से घर में आग लगा लिया और इसके बाद बीमा का दावा किया। जले हुए शव के सबूत के लिए उसने घर में आग लगाने से पहले चार सूअर को डाल दिया था। अधीक्षक ने बताया कि पटले की शादी हो चुकी है लेकिन उसकी कोई अपनी बेटी नहीं है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.