अंत्योदय एक्सप्रेस की हुई शुरूआत, जानते हैं खुबियां

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2017 12:08:15 PM
Antyoday Express was launched, know trait

नई दिल्ली। पहली सुपरफास्ट अंत्योदय एक्सप्रेस की शुरूआत हो गई है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के माध्यम से केरल के एर्नाकुलम स्टेशन से हावड़ा के लिये गाड़ी को हरी झंडी दिखाई।

गरीब यात्रियों को सुविधाजनक ढंग से लंबी दूरी के गंतव्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से अनारक्षित कोचों वाली बहुप्रतीक्षित यह पहली सुपरफास्ट ट्रेन है।

अंत्योदय एक्सप्रेस में खुबियां

अंत्योदय एक्सप्रेस के कोचों में नीचे एवं ऊपर दोनों जगह गद्दीदार सीटें, हर कूपे में मोबाइल चार्जर, बॉयो टॉयलेट, एलईडी लाइट, आरओबी युक्त ठंडे पेयजल की मशीन, एयर कुशन वाले शॉक एब्जॉर्बर और कोचों को जोडने के लिए सेंट्रल बफर कपलर लगाये गये हैं।

साफ-सफाई की खास व्यवस्था

गाड़ी में खासतौर पर शौचालयों की साफ सफाई की पूरी व्यवस्था होगी। ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग स्टाॅफ भी चलेगा। जो कोचों के अंदर सफाई का पूरा ध्यान रखेगा।

 

किराए में बढ़ोत्तरी

एक दूसरे से जुड़े 22 कोचों वाली इस गाड़ी में टिकट का किराया सामान्य सुपरफास्ट किराये से पंद्रह प्रतिशत अधिक रखा गया है। गाड़ी में रियायती टिकट एवं मुफ्त पास अनुमन्य नहीं होंगे हालांकि बच्चों एवं बुजुर्गों की रियायत जारी रहेगी।

रफ्तार क्या होगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक- रफ्तार के मामले में यह राजधानी एक्सप्रेस से भी ज्यादा गतिमान होगी। अंत्योदय एक्सप्रेस 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। वहीं अगर इसके बेस फेयर की बात करें तो इसका बेस फेयर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से महज 15 प्रतिशत ज्यादा होगा।

क्या है खाने की रेट

आईआरसीटीसी ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में खाने-पीने के सामान का पूरा रेट कार्ड जारी किया है।
टी बैग वाली एक चाय सात रुपये और पानी की बोतल 15 रुपये से ज्यादा में नहीं बिकेगी।
वेज ब्रेकफास्ट की कीमत 30 और नॉनवेज की कीमत 35 रुपये होगी।
वेज लंच और डिनर की कीमत 50 रुपये और नॉनवेज लंच और डिनर की कीमत 55 रुपये होगी।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.