चीन बाॅर्डर के पास से वायुसेना का सुखोई 30 जेट हुआ लापता

Samachar Jagat | Tuesday, 23 May 2017 03:38:32 PM
Air Forces Sukhoi 30 jetties missing from China Border

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई 30 जेट असम के तेजपुर के पास लापता हो गया है। विमान में दो पायलट भी सवार थे। 

वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, विमान तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर दिशा से लापता हुआ है। विमान रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था और हर दिन की तरह ही रूटीन उडान भरी थी।

वायुसेना सूत्रों की माने तो एयरपोर्ट से 60 किलोमीटर की दूरी पर विमान का रडार व रेडियो संपर्क टूट गया, इसके बाद से विमान के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

तेजपुर का इलाका भारत-चीन बॉर्डर के पास है। लापता इस विमान की तलाशी का अभियान शुरू कर दिया गया है। अब तक इसका कुछ पता नहीं चल पाया है।

वायु सेना में करीब 240 सुखोई विमान हैं। अब तक आठ सुखोई हादसे के शिकार हो चुके है। इस महीने की शुरुआत में एयरफोर्स का एक और सुखोई-30 राजस्थान के बाड़मेर जिले में क्रैश हो गया था। हालांकि, इस ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट से दोनों पायलट सुरक्षित बच गए थे। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.