हवाई हादसा टला

Samachar Jagat | Saturday, 12 Nov 2016 10:24:33 PM
Air accident averted

नई दिल्ली। एयर इंडिया के बेहद करीब आ चुके दो विमानों की टक्कर स्वचालित चेतावनी के उत्पन्न होने के कारण टल गई और एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। 
यह घटना बृहस्पतिवार की है जब कथित तौर पर वायु यातायात नियंत्रक एटीसी की गलती के कारण दोनों विमान खतरनाक रूप से करीब आ गए थे। 
एटीसी के सूत्रों ने बताया कि दो विमानों- एआई 142 पेरिस-दिल्ली और एआई 154 विएना-दिल्ली को एटीसी की ओर से भेजे गए कॉल साइन में गड़बड़ी हो गई थी। उन्होंने बताया कि विमानों में महज 700 फुट की दूरी रह गई थी जबकि लंबवत दूरी 1,000 फुट होनी चाहिए।
सूत्रों ने बताया कि नियंत्रक को सेवा से हटा लिया गया है और उड्डयन अधिकारियों ने घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
कॉल साइन का मतलब विमान का कोड और फ्लाइट का नंबर होता है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.