धुंध के कारण आईजीआई हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 01:37:00 PM
Affecting flight operations at IGI airport in heavy fog

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज लगातार दूसरे दिन विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ और घने कोहरे के कारण रनवे पर कम दृश्यता के चलते चार घरेलू विमानों को दूसरे हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया। 

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान सेवा ‘बंद’ नहीं हुयी है बल्कि विमानों के परिचालन में बाधा आयी है। 
अधिकारी ने बताया, ‘‘तडक़े तीन बजे से कम दृश्यता प्रक्रियाओं को लागू किया गया।

आने वाले और जाने वाले विमानों का परिचालन एटीसी द्वारा कोहरे की स्थिति को देखते हुए ही किया जा रहा है।’’

उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों से आये चार विमानों को दूसरे गंतव्यों की ओर रवाना कर दिया गया क्योंकि यहां ऐसी स्थिति नहीं थी कि उन्हें उतार जा सके।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.