‘आम आदमी पार्टी’ की नजरे अब गुजरात पर, 4 सदस्यीय टीम पहुंची

Samachar Jagat | Thursday, 09 Mar 2017 02:05:30 PM
Aam Aadmi Party's eyes on Gujarat, 4-member team arrives

पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनावों के बाद अब 'आप पार्टी' की नजरे दिसम्बर माह में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों पर टिक गई है। 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मिशन गुजरात के लिए अपनी चार सदस्यीय कोर टीम को गुजरात भेज भी दिया है।

केजरीवाल की इस टीम में पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह, पूर्व पत्रकार आशुतोष, आशीष खेतान और दुर्गेश पाठक है जिन्होंने दिल्ली चुनाव के साथ पंजाब चुनाव में पार्टी के लिए बेहद अहम भूमिका निभाई है। 

इस कोर टीम के चारों नेता गुजरात को चार जोन में बांट कर एक-एक जोन की जिम्मेदारी संभालांगे, जहां पार्टी के संगठन को खड़ा करने से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत झोंकेंगे।

फिलहाल सभी नेता 26 मार्च को गांधीनगर में होने वाले अरविंद केजरीवाल की जनसभा की तैयारी में जुटे हैं। सूत्रों की मानें तो पार्टी के सभी बड़े नेता और मंत्री पंजाब के नतीजों के बाद गुजरात में स्थाई रूप से डेरा जमा लेगे।


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.