भारत बंद से पीछे हटी आम आदमी पार्टी

Samachar Jagat | Sunday, 27 Nov 2016 08:56:58 PM
aam aadmi party not support for Bharat bandh

आम आदमी पार्टी (आप) ने नोटबंदी को लेकर वामपंथी दलों के 28 नवम्बर को भारत बंद के आह्वान को अनुचित बताते हुए कहा है कि पार्टी बंद में शामिल होकर लोगों की समस्याएं नहीं बढ़ाना चाहती। 


पार्टी प्रवक्ता अभिषेक जैन ने रविवार को एक बयान में कहा है कि पार्टी जनता के सहयोग के लिए है, समस्याएं खड़ी करने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि पार्टी का नोट बंदी को लेकर विरोध जरूर है लेकिन भारत बंद को किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा कि पहले ही लोग 17 दिनों से काम धंधा नहीं मिलने से परेशान है, उनका रोजगार पहले से ही नहीं चल रहा है तब भारत बंद का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार छोड़कर बैंकों की लाईनों में लगना पड़ रहा है जो एक बड़ी समस्या है। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.