तीन युवकों के पास मिले दस लाख रुपए के पुराने नोट, गिरफ्तार

Samachar Jagat | Monday, 06 Mar 2017 04:40:28 PM
 3-person-arrested-with-10-million-of-old-notes

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की जूनी थाना पुलिस ने सोमवार को चलन से बाहर हुए 1000 और 500 रुपए के 10 लाख रुपए के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार माणिकबाग पुल के पास से निशांत पाटीदार (30), वसीम अख्तियार (31) और कुणाल (29) को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया।

लुटेरों ने दिन-दहाड़े लूटे 60 लाख रुपए,गार्ड की हत्या

पुलिस ने जब तीनों आरोपियों की तलाशी ली तो तीनों के पास से पुराने 500-500 रुपए के 10 लाख रुपए मिले। पुलिस ने तीनों युवकों से 10 लाख रुपए जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने जब्त किए गए इन रुपयों के बारे में आयकर विभाग को सूचना दे दी है।

जयपुर : 50 लाख की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

उधर पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस को शक है कि पकड़े गए तीनों आरोपी इन रुपयों को बदलवाने की फिराक में थे और इस इलाके में नोट खपाने के प्रयास कर रहे थे। पुलिस आरोपियों से सच्चाई उगलवाने में जुटी है। 
वार्ता
मनरेगा श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान में हुई देरी : राठौड़

विषाक्त भोजन के सेवन से मदरसे के 45 बच्चे बीमार

अजमेर: जेल में हार्डकोर अपराधियों की भूख हड़ताल, 13 कैदी अस्पताल में भर्ती

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.