तीन सालों में 252 किसानों ने की आत्महत्या सरकार

Samachar Jagat | Tuesday, 07 Mar 2017 07:26:36 AM
252 farmers suicides in three years

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज विधानसभा में बताया कि पिछले तीन सालों में 252 किसानों ने आत्महत्या की है। 

विधानसभा में आज कांग्रेस के विधायक अमरजीत भगत के सवाल के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने बताया कि राज्य में एक जनवरी वर्ष 2014 से 31 दिसंबर वर्ष 2016 तक 252 किसानों ने आत्महत्या की है।

पांडेय ने बताया कि राज्य के रायपुर जिले में आठ, बलौदाबाजार जिले में चार, धमतरी जिले में तीन, महासमुंद जिले में चार, दुर्ग जिले में एक, बलौद जिले में नौ, बेमेतरा जिले में 33, राजनांदगांव जिले में 17, कबीरधाम जिले में 45, जांजगीर चांपा जिले में 11, कोरबा जिले में एक, रायगढ़ जिले में 20, सरगुजा जिले में 94, बस्तर जिले में एक तथा कोंडागांव जिले में एक किसान ने आत्महत्या की है। 

मंत्री ने बताया कि आत्महत्या करने वाले 17 किसानों के परिजनों को विभिन्न मदों में सहायता राशि प्रदान की गई है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.