ये है कुछ ऐसे चाय जिसे पीने के लिए आपकेा बेचना पड़ सकता है अपना घर

Samachar Jagat | Thursday, 10 Nov 2016 03:46:37 PM
worlds most expensive tea

नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में चाय पीने की तलब तो सभी को रहती है। शायद ही कोई होगा जिसे सर्दी में चाय की गरम-गरम चुस्कियां लेने का मन ना करें। चाय भी कई तरह से बनायी जाती है जैसे अदरक इलायची, सौंफ और तुलसी से बनी स्पेशल चाय। यह सर्दी जुकाम में काफी कारगर होती हैं साथ ही अपने स्वाद के कारण पीने में भी स्वादिष्ट लगती है।

हाल ही में ज़ारी हुए एक रिर्पोट के अनुसार आज हम आपको एक ऐसी स्पेशल चाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप रोज पीना चाहे तो शायद आपको अपना घर बेचना पड़ सकता हैं।

1. पांडा डंग टी. इस चाय को तैयार करने के लिए एक खास तरह की खाद का इस्तेमाल किया जाता है। इसके स्वाद और अरोमा से ही इस चाय का पता लग जाता है।

2. विंटेड नार्किसस. इस चाय का संबंध चीन से है। इस चाय से जुड़े कई मिथ और कहानियां इसकी खासियत को बयां करती है। आखिरी बार जब यह चाय बिकी थी तो इसकी कीमत 6500 डॉलर्स थी।

3. डॉ. हॉन्ग पाओ टी. चाइना के शहर फूजियान वूईसन एरिया में पाई जाने वाली चाय सेहत के लिए काफी लाभदायक मानी जाती है। यह खास पेड़ से तैयार की गई हैं और इसे डॉ. होंग पाओ टी को जीवनदायिनी भी माना जाता है।

4. पीजी टिप्स डायमंड टी. यह दुनिया की सबसे महंगी चाय में से एक हैं। पीजी टिप्स के 75वें जन्मदिन के मौके पर इस टी बैग को तैयार किया गया था। इस टी बैग में 280 डायमंड लगे हुए होते हैं। साथ ही एक टी बैग बनाने में कम से कम 3 महीने का समय लगता है। डायमंड के पैकेट में बिकने वाली इस चाय की कीमत 13000/$ है, जिसका उद्देश्य लोगों को दान के लिए पैसे इकट्ठा करना।

5. तैगुआनयिन टी. बौद्ध गुरु तैगुआनयिन के नाम पर रखी गई इस चाय का रंग और दाम आपके होश उड़ा सकता है। कई बार उबलने की वजह से यह चाय रंगहीन होती है। वहीं इसका स्वाद भी सब चायों से अलग सा होता है।

6. सिल्वर टिप्स इम्पीरियल. भारत में बिकने वाली इम्पीरियल चाय की खासियत पूर्णिमा के दिनों में इसकी खेती का होना है, जिसकी वजह से यह इतनी महंगी है। इसकी पत्तियों पर सिल्वर रंग के धब्बों की वजह से ही इसे सिल्वर टिप्स कहा जाता है।

7. येलो गोल्ड बड्स. सिंगापुर में इस चाय की खेती साल में बस एक बार होती है, जिसे गोल्ड के साथ मिला कर सिर्फ सिंगापुर में ही बेचा जाता है। गोल्ड मिला होने के कारण इसकी कीमत भी गोल्ड से कम नहीं है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.