वुडलैंड की 2018 के आखिर तक 120 विशेष शोरूम खोलने की योजना

Samachar Jagat | Sunday, 09 Apr 2017 12:26:39 PM
Woodland plans to open 120 special showrooms by the end of 2018

नई दिल्ली। फुटवियर व परिधान फर्म वुडलैंड की 2018 के आखिर तक देशभर में 120 विशेष शोरूम या बिक्री कें खोलने की योजना है। इसके साथ ही कंपनी जापान व दक्षिण कोरिया के बाजार में उतरने की योजना बना रही है। कंपनी के विशेष शोरूम की संख्या फिलहाल 600 है। इसके साथ ही वह भारत में 5,000 मल्टीब्रांड स्टोर के जरिए अपने उत्पाद बेचती है।

विद्या बालन झारखंड के सिल्क उत्पादों की ब्रांड एंबेस्डर होंगी

वुडलैंड के प्रबंध निदेशक हरकीरत सिंह ने कहा,‘ हमारी 2018 के आखिर तक 120 तक नये कंपनी परिचालन वाले बिक्री कें खोलने की योजना है। हम मल्टीब्रांड स्टोर में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाएंगे।’

उन्होंने कहा कि विस्तार योजना के तहत कंपनी जापान व दक्षिण कोरिया के बाजार में उतरने की योजना बना रही है। सिंह ने कहा,‘ हम साल भर में जापान व कोरिया जाना चाहते हैं। दक्षिण पूर्व एशियाई देशों, सीआईएस देशों, पश्चिम एशिया व अक्रीकी देशों में हम पहले से ही हैं।’

घर में बेकार पड़े प्लास्टिक कपों का ऐसे करें इस्तेमाल

कारोबार के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा,‘ बीते वित्त वर्ष में हमारा कारोबार 1,200 करोड़ रुपए रहा। हम भविष्य में 15-20 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं।’-भाषा

इन सेलिब्रिटीज से जानें व्हाइट टी-शर्ट को पहननें के विभिन्न तरीके

सेलिब्रिटी की तरह त्वचा और बालों को पाने के लिए आजमाएं पानी का सेवन बढ़ाने के तरीके

गर्मी के मौसम में इन बिमारियों के होने का रहता है खतरा 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.