विंटर्स में ऐसे बचाए अपनें गुलाबी होंठों को फटनें से

Samachar Jagat | Friday, 11 Nov 2016 02:53:31 PM
Winters from such protection, consult your pink lips Ftnen

सर्दियों में होंठों के फटनें, कटनें जैसी समस्या आम है। अक्सर इसके चलते कभी कभी होंठो से खून भी आने लगता है। सर्दियों ममें ठंडी और रुखी हवाएं चलना इस समस्या का प्रमुख कारण है। ऐसे में आवश्यक है कि सर्दी आते ही आप अपनें कोमल होंठों की देखभाल करना शुरु कर दें।

ऐसे में कुछ टिप्स हम आपके लिए लेकर आए है जिनके द्दारा आप अपनें गुलाबी होंठों को फटनें से बचा सकती है। तो आइए जानते है कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में।

कुछ ऐसे बनाएं अपनी शादी को यादगार...

= होंठों पर शहद लगाना भी बेहद कारगर होता है।

= इलायची में एक चमच मक्खन मिला कर होंठों पर लगाएं। इससे भी आपके होंठ नहीं फटेगें।

= इसके अलावा दूध में गुलाब की पंखुड़ियां को पीसकर होंठो पर लगाए। यह सर्दियों में होंठों को नरम ,मुलायम और गुलाबी रंगत देनें में फायदेमंद साबित होगा।

ये है कुछ ऐसे चाय जिसे पीने के लिए आपकेा बेचना पड़ सकता है अपना घर

= सर्दियों में होंठों को फटने से बचानें के लिए होंठों पर देशी गाय का घी लगाए। इसमें पाई जानें वाली चिकनाहट आपके होंठो में नमी को बनाए रखेगी।

= होंठों के लिए नारियल तेल चमत्कारिक होता है। इससे होंठो की चमक बरकरार रहेगी।  

तो क्या इन कारणों से महिलाएं करती है संभोग?

अपने पार्टनर को प्यार का अहसास दिलाने के लिए आज़माए 'Kiss' के ये असरदार तरीके

रिश्तों में न आने दे इनसिक्योरिटी वरना...



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.