बंगाल की प्रसिद्ध 'तंतुजा साड़ी' अमेजन के जरिए वैश्विक बाजार में

Samachar Jagat | Tuesday, 18 Apr 2017 02:57:00 PM
The famous fiber sari of Bengal in the global market through Amazon

कोलकाता। बंगाल में हथकरघे पर बुनी जाने वाली प्रसिद्ध तंतुजा साड़ी अब वैश्विक बाजार में लहराने जा रही है। अमेरिका के आन लाइन शापिंग पोर्टल अमेजऩ ने तंतुजा उत्पादों (साड़ी आदि) को अपने प्लेटफार्म पर बेचने का फैसला किया है।

डार्क सर्किल से निजात

यह साड़ी भारत में अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म पर पहले से मिल रही है। पश्चिम बंगाल राज्य हथकरघा सहकारी समिति और अमेजन-यूए तंतुजा साड़ी के प्रचार प्रसार और विपणन के लिए मिल कर काम करेंगे।

बच्चों के सिखने की सही उम्र

राज्य के सूक्ष्म, लघु एंव मझोले उद्यम विभाग के मंत्री स्वपन देवनाथ ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी देते हुए कहा कि ‘अमेजन-अमेरिका तांत की साड़ी बेचने जा रही है। यह अमेरिका में तंतुजा उत्पादों का प्रचार और विपणन करेगी।’ देवनाथ के पास हथकरघा और कपड़ा विभाग भी है।

सिल्वेरिन स्पा एंड सैलून को 'स्टैंड अलोन केटेगरी अवार्ड' से नवाज़ा गया

‘खड़ूस’ बॉस के साथ काम करने से खुशी में हो सकता है इजाफा : अध्ययन

कैलाश खेर करेंगे चंदेरी सिल्क का प्रमोशन



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.