नई दिल्ली। आपके घर के ड्राइंग रूम में रखे अक्वेरियम में अक्सर पायी जाने वाली जेब्रा मछली इंसान की रीढ़ की हड्डी के टूटने, लकवा मारने और चोट लगने के उपचार में काफी मददगार साबित हो सकती है।
Read also: पिता की भूमिका होती है अहम बच्चे के विकास में
अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने जेब्रा मछली में एक विशेष प्रोटीन का पता लगाया है जो रीढ़ की हड्डी से जुड़ी चोटों के इलाज में काफी महत्वपूर्ण है। विज्ञान पत्रिका के आज के अंक में प्रकाशित इस शोध के परिणामों से वैज्ञानिकों को इंसान के उत्तकों की मरम्मत के तरीके खोजने में अहम सुराग मिल सकता है। स्तनधारी जीवों में रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद तंत्रिका तंत्र के उत्तकों को फिर से ठीक करने की क्षमता नहीं है लेकिन जेब्रा मछली ऐसे उत्तकों की मरम्मत भी कर सकती है।
(एजेंसी)
Read more:
इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की हद ,बगैर अंडरगारमेंट्स पहने ही पहुंच गयी इवेंट में
ताली बजाये और रोगों से छुटाकारा पाए
गर्भवती मां को पता होना चहिये अपने गर्भ में पलने वाले “बच्चे” के बारे में ये बातें