नई दिल्ली। अक्सर ऐसा होता है कि हम कुछ छोटी-छोटी बातों की वज़ह से अपनों को नाराज़ कर देते है। और कभी इन्हीं छोटी बातों से किसी को खुश कर देते है। शायद इसीलिए लोग कहते हैं कि कुछ बातें बेहद छोटी-छोटी होती हैं लेकिन ये आपके व्यक्तित्व में काफी अहम रोल निभाती है। जैसे कि जोर-जोर से बात करना, चलते समय पैरों की आवाज होना, जोर से हंसाना आदि असभ्य कहलाता है।
यह सभी बाते जहां एक ओर आपको हंसी का पात्र बना देती हैं वहीं दूसरी ओर लोग आपसे बात करने से बचने लगते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी गिनती हमेशा सभ्यओ लोगों में होए तो इन बातों को ध्यान जरूर रखें।
Read also: हैंडसम दिखने के लिए अपनाएं यह आसान फॉर्मूले
सबसे ज्यादा ध्यान में रखने वाली बात यह हैं कि हमेशा अपने शरीर, चेहरे और व्यक्तित्व पर जंचने वाली पोशाकें पहनें। मार्केट में आए फैशन ट्रेंड को ट्राई करना सही नहीं है। हालांकि बच्चे चटक रंग पहन सकते हैं, 40 से अधिक आयु वाले हल्के रंगों वाले सादे कपड़ों में अधिक प्रभावशाली दिखते हैं।
हमेशा अपने जूतों को पॉलिश कर चमकता हुआ रखें, और ध्यान रहें, वे पहनने में आरामदायक हों।
जब आप कुर्सी पर बैठें, ध्यान रहें कि आवाज न हो। कुर्सी पर बैठते वक्तम आपके हाथ या आपकी गोद में हों, या कुर्सी के हत्थों पर हो तो बेहतर हैं। जब आप कुर्सी पर बैठें, ध्यान रखें कि आपके पैर जुड़े हुए हों। यदि आप एक पैर पर दूसरा पैर रखें भी, तो ध्यान रहे, आप पैर न हिलाएं।
खड़ी हुई अवस्था में सीधे खड़े हों, झुककर नहीं अपन हाथ कमर पर न रखें।
Read also: जानें! महिलाएं अपनी लिपस्टिक व लिपबाम क्यूँ शेयर नहीं करती
किसी से बातचीत के दौरान अपना ध्यान इधर.उधर न भटकने दें। हांए यदि आप मेजबान हैं, जिसे अन्य मेहमानों की तरफ भी ध्यान देना है, तो बात अलग है।
अपनी बेसब्री को तरकीब से छिपाएं। तेजी से सीढ़ियां न चढ़ें.उतरें, अपनी घड़ी पर बार.बार नजर न डालें, अपने नाखून न चबाएं।
मिलने का खुशगवार तरीका दूसरों को आपकी ओर आकर्षित करता है। सभी से इसी तरह मिलें। अपने व्यक्तित्व को शानदार बनाने के लिए आपको रिश्तों के प्रति ईमानदार, विनम्र और गंभीर होना होगा।
हमेशा अपने गुस्से पर काबू रखें, वरना आपके सभी गुण इस एक अवगुण से ढक जाएंगे। सभी के साथ सम्मान और विनम्रता से पेश आएं। याद रहें कि आप सभी से जैसा बरताव करेंगे ठीक वे भी आपसे वैसे ही पेश आएंगे।
हमेशा दूसरे व्यक्ति की बातें ध्यान से सुनें। खुद कुछ कहने के लिए किसी को भी बीच में टोकने के स्थान पर उसे अपनी बात खत्म कर लेने दें। बातचीत के दौरान हमेशा दूसरे व्यक्ति की आंखों में देखें, और इधर-उधर देखने से बचें।
किसी से हाथ मिलाते समय अपनी अंगुलियों को नीचे तथा अंगूठे को ऊपर की तरफ रखें, और बेमन से हाथ न मिलाएं। हमेशा साफ-सुथरे और इस्त्री किए हुए कपड़े पहनें।
दफ्तर में पहनने के लिए कपड़े खरीदते वक्त कॉरपोरेट रंग ही चुनें। यदि आपको लोगों को एक-दूसरे से मिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, हमेशा बड़े पद वाले व्यक्ति को छोटे पद वाले व्यक्ति का परिचय दें।
खाना खाते समय मुंह खोलकर चबाने से बचें। खाना खाने के दौरान बातचीत में चम्मच या कांटा दूसरे व्यक्ति की ओर न करें।
कॉन्फ्रेन्स कॉल, बिजनेस मीटिंग या कॉरपोरेट प्रेजेन्टेशन के दौरान अपना मोबाइल फोन बंद कर दें, या उसे साइलेन्ट मोड में रखें। यदि आप किसी का नाम भूल गए हैं, तो शिष्टता से माफी मांगते हुए नाम पूछ लें।
अपने एकदम पीछे आने वाले व्यक्ति के लिए दरवाजा खोलना, या उसे पकड़कर रखना अच्छा व्यवहार कहलाता हैे। अपने नाखून हमेशा साफ रखें। उन्हें हमेशा सलीके से कटा हुआ रखें।
Read more:
अगर आप भी नींद न आने की समस्या से परेशान है, तो जरूर आज़माएं इस चमत्कारी गीत को
जाने! लड़को की पहली पसन्द 'Bad Girls' क्यूँ होती है....
कुछ ऐसे निपटे आॅफिस के दिनभर के बीजी शेड्यूल से