ऑयली चेहरे के लिए ओटमील एंड कुकुम्बर फेस स्क्रब

Samachar Jagat | Saturday, 15 Apr 2017 09:33:19 AM
Oatmeal and cucumber face scrub for oily face

इन दिनों काफी लोगों की स्किन ऑयली होती जा रही है। इस तरह की त्वचा पर एक्ने, ब्लैकहेड्स और अन्य त्वचा संबंधी रोग जल्दी अपना कब्जा जमा लेते हैं। ऑयली स्किन होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे- हार्मोन लेवल में परिवर्तन, मौसम, प्रदूषण या फिर आपकी खराबी लाइफस्टाइल। 

ऑयली स्किन पर हर वक्त ध्यान देने की जरुरत पड़ती है। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आपको कॉस्मैटिक ज्यादा नहीं प्रयोग करने चाहिये क्योंकि इससे आपकी त्वचा खराब हो सकती है। ऑयली स्किन पर अगर स्क्रभबग की जाए तो त्वचा से अत्यधिक तेल तथा डेड स्किन निकाली जा सकती है।

आज हम ऑयली स्किन वालों को एक फेस स्क्रब बनाना सिखाएंगे, जो कि ओटमील, खीरा और एलोवेरा जैल से तैयार किया जाता है। यह स्क्रब काफी प्रभावशाली है और ऑयली स्किन वालों के लिये तो काफी अच्छा है। तो, आइये देखते हैं 

स्क्रब को बनाने की विधि -
सामग्री- 1 खीरा 1 चम्मच ओटमील 2 चम्मच एलोवेरा जैल
बनाने की विधि -  सबसे पहले खीरे को काट कर ब्लेंड कर लें। ओट्स को मिक्सी में ग्राइंड कर के पावडर बना लें। अब दोनों चीजों को मिक्स कर के उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जैल मिलाइये। इसका महीन पेस्ट तैयार कीजिये। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर हल्के हल्के मसाज कीजिये। 5-10 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे 20 मिनट तक छोड़ दीजिये और फिर चेहरा धो लीजिये। आप इस विधि को हर हफ्ते एक बार कर सकती हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.