नई दिल्ली। अक्सर लड़कियों को बड़े होने के साथ ही उनकी दादी.नानीए बुआ.मौसी यह बताती और समझाती आती है कि शादी का पहला साल सबसे मुश्किल होता है और कहीं तक इस बात में सच्चाई भी है। सच्चाई इसलिए क्यूंकि एक लड़की के लिए शादी के बाद अचानक से चीजें काफी हद तक बदल जाती हैं। एक नया घर, नए तौर-तरीके, नए लोग और नई जिम्मेदारियां... सबकुछ पहले से अलग होता हैए ऐसे में परेशान होना आम बात है।
और कई बार तो ये परेशानियां इतनी बड़ी हो जाती हैं कि शादी के नाम से ही चिढ़ होने लगती है। समझ ही नहीं आता कि आखिर शादी की ही क्यों? शादी के पहले साल ये परेशानियां ज्यादा गंभीर लगती हैंए फिर चीजें धीरे-धीरे सामान्य होने लगती है लेकिन क्या आप जानते है कि शादी के पहले साल एक लड़की के दिमाग में कौन.कौन सी बातें चलती हैं।
Read also: पहली इंटीमेसी के बाद महिलाओं की इंटेलीजेंसी में होता है इजाफा
- आखिर मैंने इस आदमी से शादी ही क्यों की?
- न जाने किस घड़ी में यह मुझे अच्छा लगा था? शादी से पहले तो था ही लेकिन अब...
- क्या मुझे घर खर्च के लिए उससे पैसे लेने चाहिए? मैं उससे पैसे क्यों लूं जबकि घर तो हम दोनों का ही है और कमाती तो मैं भी हूं।
4. क्या मुझे इस शादी को यहीं खत्म कर देना चाहिए?
5. मेरे साथ होने के दौरान उसके चेहरे पर मुस्कान ही नहीं आती। लोगों को पता चल जाएगा कि हमारे बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
6. मेरे एक्स ने भी मुझसे कभी इस तरह से बात नहीं की थी, जैसे यह करता है।
7. हे भगवान! मुझे अगले सप्ताह बीमार कर देना ताकि उस बोरिंग फैमिली पार्टी में नहीं जाना पड़े।
8. इस घर में मेरा साथ देने वाला कोई नहीं है।
Read more:
जाने! प्रेगनेंसी के अलावा और किन कारणों से रूकते है पीरियड्स
जल्दी सोने वाले बच्चे मोटापे का शिकार कम होते हैं
सिंगल होना भी है काफी स्पेशल....