कोमल त्वचा के लिए घर पर बनाएं हनी फेस वॉश

Samachar Jagat | Friday, 26 May 2017 10:20:01 AM
Make Honey Face Wash For Gentle Skin At Home

कौन नहीं चाहता कि उसकी त्वचा बच्चों की तरह हर वक्त कोमल बनी रहे, मगर दिन भर धूल-मिट्टी, पसीना अैर धूप की वजह से त्वचा बेजान हो जाती है।

ऐसे में अगर आप सोंचती हैं कि आप बाजारू क्रीम और लोशन पर निर्भर हो कर अपनी त्वचा को कोमल बना लेंगी तो भूल जाइये। आपको घरेलू हनी फेस वॉश बनाना सिखाएंगे, जिसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों की वजह से त्वचा के लिये फायदेमंद होंगे।

इस फेश वॉश में हम शहद का प्रयोग करेंगे, जो कि चेहरे के लिये गजब का काम करता है। तो फिर देर कैसी, आपकी त्वचा चाहे जिस प्रकार की हो, यह फेस वॉश उस पर कमाल का असर छोड़ता है। आइये देखते हैं इसे बनाने की विधि।

सामग्री- 3 चम्मच कच्ची शहद 1 चम्मच नारियल तेल 1 चम्मच कैस्टाइल तरल साबुन 5-10 बूंद सुगन्धित तेल 
विधि - एक कटोरे में सभी सामग्रियों को चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसे पेस्ट को किसी बोतल में रख कर आराम से मुंह धोने के लिये प्रयोग करें।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.