कपड़े को पहचाने कुछ इस तरह!

Samachar Jagat | Tuesday, 27 Dec 2016 04:59:09 PM
how to identify real cotton cloth


इन्टरनेट डेस्क। आम लोगों को अक्सर कपडे की पहचान नहीं होती हैं। मम्मी दादी ही कपडे की पहचान अच्छे से कर पाती हैं। ऐसे में अगर आप शॉपींग पर निकले हैं और आपको कपडे की पहचान नहीं है तो हम आपके लिए लाये हैं कुछ टिप्स जिससे आप पहचान सकती हैं। 

सूती कपड़े
इस कपडे की पहचान बहुत सरल हैं। आप कपड़े के किनारे के भाग को फाड़ने की कोशिश करें, यदि कपड़ा असानी से फट जाये तो इसका मतलब वो असली कॉटन का कपड़ा है। सही पहचान करने के लिये आप कपड़े के किनारे को काटकर माचिस से हल्का सा जलाने का प्रयास करें। यदि कपड़ा जल जाए तो वह असली कॉटन का है।

ब्रांडेड कपडे की करे इस तरह पहचान!

इसके अलावा इस पर आप विशेष ध्यान दें कि कपड़े के जलने के बाद यदि उसमें गाठें पड़ने लगती हैं तो कपड़े में मिलावट है।

यदि जल जाने के बाद कपड़ा तुरंत राख हो जाये तो वह कपड़ा असली कॉटन का माना जाता है, क्योंकि दूसरे कपड़े जल कर तुरंत मुड़कर गांठ का आकार ले लेते हैं।

समित गोहेल ने खेली रिकॉर्ड 359 रनों की पारी

अगर फिर भी आपको लगे कि कॉटन के कपड़े में मिलावट है तो कॉटन की असली पहचान के लिए लैब में टेस्ट करा कर इसकी परख कर सकते हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.