पैरों के छाले से है परेशान तो फॉलो करे यह तरीके

Samachar Jagat | Wednesday, 21 Dec 2016 05:21:24 PM
how to get rid from Footwear blister

पैरों पर छाले होना आम बात है। चलते चलते भी छाले हो जाते हैं और कभी कभी नयी फुटवेअर पहनने से भी छाले आ जाते है। कई बार कोई फुटवेअर भी काटना शुरू कर देती। ऐसा अक्सर लोकल फुटवेयर में रहता है। ब्रांडेड फुटवेयर में इस तरह की शिकायते कम ही देखने को मिलती है। इस तरह के छाले अक्सर बेहद दर्दनाक होते हैं और इसकी वजह से दूसरा जूता, चप्पल पहनकर चलना मुश्किल हो जाता है। अगर छाला बहुत बड़ा हो गया है तो आप इसे ऐसे इग्नोर न करें तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। हालांकि छाला बड़ा होने पर डॉक्टर उसे फोड़ने का ही सलाह देता है। 

- छाले को फोड़ने के लिये बिना जानकारी के कुछ भी इस्तेमाल न करें। पैरों के छाले को फोड़ने के लिए एक साफ ब्लेड या सुई का ही इस्तेमाल करे ताकि किसी और प्रकार की बीमारियां उत्पन ना होये।  
- साफ ब्लेड लें और सावधानी के साथ छाले के एक किनारे से हल्के हाथों से सूई से दबाएं। ऐसा करने से छाले में मौजूद पानी बाहर निकल जाएगा। - इस बात का ध्यान रखें कि जब छाला फूट जाए तब उस जगह पर को नोंचना नहीं चाहिए। 
- जब छाले को फोड़ लें तब छाले पर बैंडेज लगाना न भूलें। 
- छाले में लगे बैंडेज को सोने से पहले निकाल दें। ऐसा इसलिए जिससे छाला सूख सके। अन्यथा यह बड़ा घाव बन जाएगा। 
- सबसे अहम बात ये है कि अगर आप डायबिटीज रोगी हैं तो छाले को खुद से ठीक करने की कोशिश न करें और फोड़ने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

सोर्स- गूगल



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.