पापा पढ़ाएं तो बेटियां होती हैं इंटेलिजेंट

Samachar Jagat | Thursday, 15 Dec 2016 11:22:53 AM
Girls ought to be intelligent when father teach them

वैसे तो होमवर्क कराने की जिम्मेदारी हमेशा मां के पास ही होती है। पर एक हालिया अध्ययन में यह खुलासा किया गया है कि होमवर्क कराने में यदि पिता मदद करे तो बच्चे ज्यादा इंटेलिजेंट होते हैं। खासतौर से बेटियों पर पिता के पढ़ाने का सबसे ज्यादा असर होता है।

यह अध्ययन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के शोधकर्ताओं ने किया है। शोधकताओं का मानना है कि पिता के पढ़ाने का असर बेटे और बेटियों पर अलग-अलग होता है। मैथ्स में कमजोर बेटियां जहां गणित में बेहतर हो जाती हैं, वहीं बेटों की भाषा सुधर जाती है। 

शोध में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह बात हर पिता पर लागू होती है। चाहे वह कम पढ़ा-लिखा, कम अंग्रेजी जानने वाला हो या ज्यादा पढ़ा-लिखा और अंग्रेजी की अच्छी समझ रखने वाला।

शोधकर्ताओं के मुताबिक दरअसल, एक पिता जब अपनी बेटियों को पढ़ाता है तो उसमें सकारात्मकता बढ़ती है और खुद पर भरोसा भी मजबूत हो जाता है। इसका असर उनकी पढ़ाई की क्षमता पर दिखने लगता है।
 
आत्मविश्वास बढ़ते ही उनके ग्रेड्स भी सुधरने लगते हैं। दूसरे विषयों में भी उनका प्रदर्शन सुधरने लगता है। वहीं, जो बेटे अपने पिता से पढ़ते हैं, उनकी भाषा और कॉन्फडिेंस में बड़ा परिवर्तन देखा गया है।

 शोध के दौरान पिता से पढऩे वाले बच्चों का आत्मविश्वास ऐसे बच्चों के मुकाबले ज्यादा पाया गया, जो अपने पिता से नहीं पढ़ते। 

शोध की रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि जो पिता अपने बच्चों के होमवर्क करने में मदद नहीं करते, उनके बच्चे बड़े होने पर उनसे खुलकर अपनी बात शेयर नहीं कर पाते। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.