नई दिल्ली। कहते है कि कई बार जो बातें हम बोल नहीं पाते उन्हे हमारी आॅखें बयां कर देती है। कहते है कि अगर किसी के दिल में झांकने के लिए उसकी आंखें सबसे सही माध्यम होती हैं। और उन खुबसूरत आंखों की रौनक उसपर किए मेकअप से और निखर कर आती है, लेकिन क्यों न इस बार इन्हें मेकअप के बिना खूबसूरत और आकर्षक बनाया जाए।
Read also: जाने! टीनएज लव की यह अनजान बातें....
तो आईए बताते है कुछ आसान से तरिके....
1. पलकों पर क्रीम जरूर लगाएंए इससे इन्हें मॉइश्चर मिलता रहेगा। हालांकि इस बात का भी बेहद ध्यान रखें कि क्रीम आपकी आंखों में न जाने पाए।
2. ठंडे पानी से आंखों को धोते रहें। यह आंखों को साफ,सुथरा रखने में मदद करेंगे।
3. आंखों पर ठंडे टी बैग रखें, यह त्वचा की कसावट को बनाए रखने में मदद करता है।
4. यह सुनिश्चत करें कि आप पर्याप्त आराम करें और कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर ले। इससे आंखों की चमक बनी रहेगी।
Read also: रीढ़ की हड्डी की चोटों के इलाज में मददगार हो सकती है जेब्रा मछली
5. आंखों की खुबसूरती बनाए रखने के लिए खूब पानी पीएं और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन जरूर करें।
6. आंखों को ग्लैमरर्स टच देने के लिए इन पर पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करें।
7. अगर आंखों के ऊपर मेकअप करना पसंद नहीं है तो सिर्फ आइलाइनर लगाया जा सकता है।
8. अगर आप अधिक समय तक कम्यूरना टर के सामने बैठकर काम करते हैं तो 0 का चश्माब जरूर लगाएं।
9. अगर आप लगातार कंप्यूमटर पर काम कर रहे हैं तो बीच-बीच थेड़ी देर के लिए ब्रेक लेते रहें। 30-40 मिनट के बाद अपनी नजर को दूर किसी वस्तु. पर ले जायें। एक घंटे तक काम करने के बाद 10 मिनट के लिए कंप्यूबटर की स्क्रीकन बंद कर दें।
Read more:
इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की हद ,बगैर अंडरगारमेंट्स पहने ही पहुंच गयी इवेंट में
ताली बजाये और रोगों से छुटाकारा पाए
गर्भवती मां को पता होना चहिये अपने गर्भ में पलने वाले “बच्चे” के बारे में ये बातें