गाजर खाने से 60 फीसदी तक कम हो जाता है ब्रेस्ट कैंसर

Samachar Jagat | Friday, 16 Dec 2016 11:22:48 AM
Eating carrots is 60 percent less breast cancer

ब्रेस्ट कैंसर तेजी से बढ़ रही एक गंभीर बीमारी है। हालांकि बीते कुछ सालों में इसे लेकर काफी जागरूकता आई है पर फिर भी इसके खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

बेस्ट कैंसर की अंतिम स्टेज में सर्जरी कराने के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं रह जाता है। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली के अलावा कई ऐसी महिलाएं है जिन्हें इस गंभीर बीमारी से छुटकारा पाने के लिए ब्रेस्ट सर्जरी करवानी पड़ी।
पर हाल ही में हुए एक शोध में कहा गया है कि गाजर खाने से ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका 60 फीसदी तक कम हो जाती है।

 इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन कैंसर के खतरे को कम करने में सहायक होता है। इसके अलावा दूसरी कई ऐसी सब्जयिां और फल हैं जिनमें बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। पालक, लाल मिर्च और आम में भी इस तत्व की प्रचुर मात्रा होती है।
बीटा-कैरोटीन फलों और सब्जयिों में पाया जाने वाला एक रसायनिक तत्व है जिसकी मौजूदगी से ही फलों और सब्जियों का रंग चटक होता है। 

वैसे तो सालों से विशेषज्ञ बीटा कैरोटीन खाने की सलाह देते आ रहे हैं लेकिन इससे पहले तक इसे सिर्फ दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए फायदेमंद माना जाता था।

अमेरिकी जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रीशन में प्रकाशित एक नए शोध के मुताबिक, ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए गाजर से बेहतर कुछ भी नहीं। किसी भी दूसरी सब्जी और फल की तुलना में ये कहीं अधिक फायदेमंद है।

अरबी खाने के फायदे
आपको शायद यकीन न हो लेकिन यूके में एक साल में करीब 58 हजार महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर से पीडि़त पाया गया। ब्रेस्ट कैंसर आठ में से एक महिला को उम्र के किसी भी पड़ाव में हो सकता है। इस अध्ययन के लिए ब्रेस्ट कैंसर से पीडि़त करीब 1500 महिलाओं और 1500 कैंसर मुक्त महिलाओं पर परीक्षण किए गए।

वैज्ञानिकों का मानना है कि नेचुरल तरीके से बीटा कैरोटीन का सेवन करना कैंसर से बचाव का सबसे बेहतर उपाय है।

क्या गर्भनिरोधक गोलियां लेने से होता है डिप्रेशन?



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.