हैण्ड वॉच बांधते वक़्त दे इन बातों का ध्यान!

Samachar Jagat | Friday, 30 Dec 2016 11:17:22 AM
clean your wrist watch while wearning

इन्टरनेट डेस्क। कलाई पर घड़ी बांधना प्रोफेशनल लुक के साथ स्मार्ट लुक भी देता हैं। अगर आप किसी भी ऑफिस मीटिंग या पर्सनल मीटिंग में जा रहे हैं तो आप ब्रांड हैण्ड वॉच को जरूर पहने। यह आपके लुक में चार चाँद लगा देगा। लेकिन वॉच पहनने से पहले इन बातो को जरूर ध्यान में रखे। कलाई घडी पहने हुए तो बहुत सुन्दर दिखती हैं लेकिन इसकी मरम्मत भी जरुरी हैं। कई बार तो हैण्ड वॉच के डायल पर स्क्रैच आ जाते हैं जिसकी वजह से उसका लुक चला जाता हैं। आपकी की घडी पर इस तरह के स्क्रैच आ गए हैं तो यह उपाएँ अपनाये वॉच हमेशा नयी बनी रहेगी।   

ऑनलाइन की गूगली का बढ़ा क्रेज!

- स्क्रैच मार्क पर थोड़ा सा टूथपेस्ट डालकर मुलायम कपड़े से रगड़ें। इस उपाय को रोजाना पहनने से पहले अप्लाई करें।

Year Ender 2016 : सुल्तान,दंगल सहित इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड

- इसके अलावा नेल-पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करके भी आप स्क्रैच मार्क दूर कर सकते हैं।

- अगर आपकी घड़ी का बेल्ट लेदर का है तो इसे सफेद सिरके से साफ करे। इससे आपके पटे पर चिपकी धूल मिटटी साफ़ हो जाएगी।

शेयर बाजार की तेज़ी के साथ शुरूआत, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.