प्राचीन काल से ही घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाने की परम्परा प्रचलित है। घर से निकलने से पूर्व तुलसी के दर्शन करना शुभ माना जाता है। इनकी पत्तियों में कीटाणु नष्ट करने का एक विशेष गुण होता है। इसी कारण इसकी पूजा की जाती है। अगर तुलसी में चांदी का छोटा सा सर्प रखा जाता है तो ये बहुत ही लाभकारी होता है। आइए आपको बताते हैं क्यों रखा जाता है तुलसी में चांदी का सर्प...
एक छोटा सा चांदी का सर्प बनावाकर इस सर्प की पूजा करें।
जिस दिन चर्तुदशी हो उस दिन स्नान कर तुलसी के पौधे के नीचे, इसे रखकर इस पर दूध, अक्षत, रोली, आदि लगाकर इसकी पूजा करें।
घी का दीपक भी जलाएं, जिस समय पूजा करें उस समय साधक का मुख पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए।
भोग अर्पित कर दान भी करें, दीपक जब ठण्डा हो जाए तो उसके बाद चांदी के सर्प को पूजा करने वाला व्यक्ति उठाकर किसी नदी में प्रवाहित कर दे। इस प्रकार नित्य 40 दिन तक पूजन करने से कालसर्प दोष दूर होता है।
पासपोर्ट, लाइसेंस बनवाने के लिए देना होगा ज्यादा शुल्क
इस गांव में इंसानो से ज्यादा दिखते है गुड्डे गुड़िया
जानिये - लौकी के जुस के यह सेहतमंद फायदे