शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में आप शादी से जुड़ी कुछ रोचक रस्मों के बारे में अवश्य जानना चाहेंगे। हम आपको यहां चावल फेंकन की रस्म के बारे में बता रहे हैं। आखिर क्यों शादी के दौरान एक रस्म के रूप में चावल फैंके जाते हैं। शादी के दौरान चावल फेंकने की रस्म को क्यूं निभाया जाता है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.....
119 वर्ष की उम्र में भी युवा दिखते थे भगवान श्रीकृष्ण
इस रस्म को निभाने के पीछे का एक कारण यह है कि वर और वधू को संतान की प्राप्ति हो और उनका भाग्य हमेशा उनका साथ दे।
भारत में चावल को हल्दी के साथ फेंका जाता है या वधू की झोली में डाला जाता है। मानते हैं कि इससे जीवन में समृद्धि आती है।
भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर को स्त्रियों के बारे में बताई थीं ये बातें
भारत के साथ ही रोम में भी इस रस्म को निभाया जाता है। यह यहां की बहुत ही पुरानी रीति है, यह दर्शाता है कि नवविवाहितों के जीवन में खुशियां आएं और वो हमेशा सम्पन्न रहें।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
किसी एडवेंचर से कम नहीं है हिमालय के पहाड़ों में ट्रेकिंग करना
पिछले 4000 सालों से शांत पड़ा है ये ज्वालामुखी
हाथ से बुनकर तैयार किया गया है ये ब्रिज