जानिए! शास्त्रों के अनुसार क्यों काम में नहीं लेनी चाहिए टूटी हुई झाडू

Samachar Jagat | Thursday, 23 Mar 2017 10:14:42 AM
Why do not use broken broom as per scriptures

झाडू घर की साफ-सफाई के काम तो आती ही है इसके साथ ही वास्तुशास्त्र में झाडू का बहुत महत्व बताया गया है। झाडू को लेकर वास्तुशास्त्र में कुछ नियम भी बताए गए हैं अगर इन नियमों को ध्यान में रखकर झाडू का प्रयोग किया जाए तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में प्रसन्नता, संपन्नता रहती है....

खुशनुमा माहौल के लिए शयनकक्ष के वास्तु को रखें ठीक

हिन्दू शास्त्रों में झाड़ू को माता लक्ष्मी के समान माना गया है इसलिए ध्यान रखें की कभी भी झाड़ू को पैर ना लगाएं।

वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि टूटी हुई झाड़ू का उपयोग नही करना चाहिए। यदि झाड़ू टूट जाए तो उसे तुरंत बदल दें क्योंकि टूटी हुई झाडू का प्रयोग करने से घर में वास्तुदोष उत्पन्न होता है।

कई लोग झाड़ू का इस्तेमाल करने के बाद उसे खड़ा कर देते हैं, आपको बता दें कि यह बहुत सारे अपशकुन की ओर इशारा करता है इसलिए झाड़ू को हमेशा लेटा कर रखें। इससे आप अनेक परेशानियों से बच सकते हैं।

मंगलवार के दिन इन उपायों को करने से मिलती है सभी परेशानियों से मुक्ति

शाम के समय झाडू लगाना शुभ नहीं माना गया है, जिस घर में शाम के समय झाडू लगाई जाती है उस घर से माता लक्ष्मी हमेशा दूर रहती है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन ही नया झाड़ू खरीदना चाहिए, शनिवार के दिन नई झाड़ू का उपयोग करना शुभ माना जाता है।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत

कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण

ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स

 

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.