कई बार घर में पैसे और अन्य किस्म की सारी सुविधाएं होने के बाद भी घर में सुख और शांति नहीं है। घर में क्लेश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। तो इसके पीछे की वजह वास्तुदोष हो सकता है हालांकि वास्तुशास्त्र पर कुछ लोग यकीन करते हैं तो कुछ नहीं। आज हम आपको वास्तुदोष से जुड़ी ऐसी बातें बताते हैं जिनकी वजह से गृह क्लेश होता है.....
रसोईघर अगर दक्षिण-पूर्व में हो तो यह घर में लड़ाई झगड़े का कारण बनता है।
पूर्व दिशा का वास्तु सही नहीं होने पर उत्पन्न होती हैं ये समस्याऐं
घर का दरवाजा और खिड़कियां पूर्व या उत्तर में हो तो घर से झगड़ा खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।
दरवाजे बंद करते या खोलते समय आवाज घर में वास्तुदोष को जन्म देता है।
प्रवेश द्वार के समक्ष सीढियां व रसोई घर हो तो ये वास्तु का कारण बनता है। प्रवेश द्वार भवन के ठीक बीच में नहीं होना चाहिए। भवन में तीन दरवाजे एक सीध में न हो ।
कहीं आपकी हथेली में तो नहीं हैं धन कुबेर बनने के ये चिन्ह
अगर घर के अंदर कांटेदार वृक्ष व पेड़ लगाए गए हैं तो ये क्लेश को जन्म देता है।
घर में युद्ध के चित्र, बन्द घड़ी, टूटे हुए कॉच, तथा शयन कक्ष में पलंग के सामने दर्पण या ड्रेसिंग टेबल होने से वास्तुदोष उत्पन्न होता है।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
बहुत ही साफ-सुथरा है यह देश
इस औषधीय झरने में स्नान करने से ठीक हो जाते हैं असाध्य रोग
तीनों देवों ने इस महिला के सामने रखी निर्वस्त्र होने की शर्त