क्या आपको पता है आपका स्वास्थ्य खराब और धन की कमी किन वास्तुदोषों के कारण होती है। अगर आपको नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते हैं इन कारणों के बारे में......
जानिए! क्या होगी आपकी लव मैरिज
बाथरुम और टॉयलेट के दरवाजों को खुला रखने पर धन वृद्धि रूक जाती है।
घर में कांटे वाले, दूध निकलने वाले और विषैले पेड़-पौधे लगाने से धन और स्वास्थ्य की हानि होती है।
अगर व्यवसायिक क्षेत्र में दक्षिण की दीवार नीची हो तो व्यवसाय की वृद्धि रूक जाती है।
कहीं इन कारणों से तो नहीं हो रहा आपके घर में झगड़ा
घर की पूर्व दिशा में अधिक ऊंची दीवार होने पर धन और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
रसोई घर में अगर दवाइयां रखते हैं तो इस आदत को बदलें। इससे वास्तुदोष उत्पन्न होता है।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
बहुत ही साफ-सुथरा है यह देश
इस औषधीय झरने में स्नान करने से ठीक हो जाते हैं असाध्य रोग
तीनों देवों ने इस महिला के सामने रखी निर्वस्त्र होने की शर्त