क्या आपको पता है आपका स्वास्थ्य खराब और धन की कमी किन वास्तुदोषों के कारण होती है। अगर आपको नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते हैं इन कारणों के बारे में......
जानिए! शास्त्रों के अनुसार क्यों काम में नहीं लेनी चाहिए टूटी हुई झाडू
बाथरुम और टॉयलेट के दरवाजों को खुला रखने पर धन वृद्धि रूक जाती है।
घर में कांटे वाले, दूध निकलने वाले और विषैले पेड़-पौधे लगाने से धन और स्वास्थ्य की हानि होती है।
अगर व्यवसायिक क्षेत्र में दक्षिण की दीवार नीची हो तो व्यवसाय की वृद्धि रूक जाती है।
खुशनुमा माहौल के लिए शयनकक्ष के वास्तु को रखें ठीक
घर की पूर्व दिशा में अधिक ऊंची दीवार होने पर धन और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
रसोई घर में अगर दवाइयां रखते हैं तो इस आदत को बदलें, इससे वास्तुदोष उत्पन्न होता है।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत
कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण
ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स