स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए करें इस मंत्र का जाप

Samachar Jagat | Wednesday, 21 Dec 2016 01:43:22 PM
To increase memory do Chant this mantra

अगर आप विधाध्ययन कर रहे हैं और आपको पढ़ा हुआ याद करने में परेशानी आती है तो आप सरस्वती मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप करने से विधाध्ययन में आ रही रूकावटें दूर होती हैं और आपका मन पढ़ाई में लगने लगता है। ये सरस्वती मंत्र है.....

धनवान बनना चाहते हैं तो आज अवश्य करें ये उपाय

सरस्वती मंत्रः-

या कुंदेंदु तुषार हार धवला या शुभ्र वृस्तावता ।
या वीणा वर दण्ड मंडित करा या श्वेत पद्मसना ।।
या ब्रह्माच्युत्त शंकरः प्रभृतिर्भि देवै सदा वन्दिता ।
सा माम पातु सरस्वती भगवती निःशेष जाड्या पहा ।।

जानिए! अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्तियों के स्वभाव के बारे में

मंत्र का अर्थ :-

जो विद्या की देवी भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चंद्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके, हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान है, जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वही संपूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली माँ सरस्वती हमारी रक्षा करें।

अगर आप विधाध्ययन कर रहे हैं तो इस मंत्र का जाप तो करें ही इससे आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। इसके साथ ही आप अपने अध्ययन पर भी पूरा ध्यान दें क्योंकि अध्ययन के बिना सफलता की कामना करना व्यर्थ है।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

अगर आपको सपने में दिखता है स्त्री का ये रूप तो समझ लें जल्द ही बनने वाले हैं धनवान

स्त्रियों के वक्षस्थल से जानें उनके स्वभाव के बारे में

घर में रखें गिफ्ट की हुई ये चीज होगी बरकत

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.