सुख और समृद्धि के दाता हैं शनिदेव, अगर वे किसी व्यक्ति पर प्रसन्न हों तो उसकी किस्मत चमका देते हैं। वहीं क्रोध करने पर व्यक्ति को अर्श से फर्श पर ला देते हैं। शनिदेव के प्रिय दिन शनिवार को कुछ खास उपाय करने से उनका प्यार और आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि किन उपायों को करने से शनिदेव की कृपा हमेशा आप पर बनी रहती है।
महाभारत काल में भी होती थी छठ पूजा, जानिए इस रोचक कथा के बारे में....
शनिवार के दिन सुबह उठकर नित्य क्रियाओं से निवृत होकर सरसों के तेल से मालिश करें।
शनिवार को नहाने के पानी में थोड़े से काले तिल डालकर स्नान करें।
शनिवार को 11 बार महाराज दशरथ द्वारा लिखित दशरथ स्तोत्र का पाठ करें।
मैहर में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किए देवी शारदा के दर्शन
शनिवार के दिन उड़द दाल की खिचड़ी बनाकर स्वयं भी खाएं और परिवार के अन्य सदस्यों को भी खिलाएं।
शाम को 5 बजे के बाद जल में चीनी एवं काले तिल डालकर पीपल की जड़ में चढ़ा कर तीन परिक्रमा करें।
शनिवार को शनिमंदिर में जाकर सरसों का तेल अवश्य चढ़ाएं, इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
(Source-google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत
कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण
ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स